शर्मनाकं! बीमारी ठीक करने के बहाने तांत्रिक ने महिला को जंगल में बुलाया, फिर किया ये घिनौना काम
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीमारी ठीक करने के बहाने एक तांत्रिक ने युवती से कथित तौर पर दुराचार किया है। आरोप है कि तांत्रिक ने युवती को जंगल में ले जाकर टोना-टोटका के बहाने दुराचार किया। फिलहाल पुलिस ने युवती के पति की शिकायत पर तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्या है मामला: शाहजहांपुर के मदनापुर थाना के प्रभारी मोहम्मद कासिम ने मंगलवार (21मई ) को बताया कि समस्तीपुर गांव में रहने वाली 25 वर्षीय युवती कई दिनों से बीमार थी। इस दौरान किसी के बताने पर युवती का पति उसे मदनापुर थाने के अंतर्गत पहना निवासी तांत्रिक प्रमोद के पास ले गया था।
उन्होंने आगे बताया कि तांत्रिक प्रमोद ने 19 मई की शाम को पूजा की सामग्री सहित युवती और उसके पति को बुलाया और जंगल में ले गया। पूजा करने के बाद तांत्रिक ने युवती के पति को दूर भेज दिया और युवती के साथ दुराचार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि इसके बाद जब पति वापस आया तो तांत्रिक ने कहा कि टोना टोटका सब खत्म हो गया है और अब युवती ठीक हो जाएगी।
ग्राहक को बर्गर पड़ा इतना महंगा की निकलने लगा मुंह से खून, मिले कांच के टुकड़े !…
मदनापुर थाना पुलिस ने पति की शिकायत पर आरोपी तांत्रिक प्रमोद के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। इसके साथ ही युवती को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।