विश्व कप-2018 के बाद संन्यास लेंगे इंग्लैंड की फुटबाल टीम के कप्तान

विश्व कप 2018लंदन: इंग्लैंड की फुटबाल टीम के कप्तान वान रूनी रूस में आयोजित होने वाले विश्व कप 2018 के बाद फुटबाल से संन्यास ले लेंगे। इस बारे में उन्होंने खुद बताया।

मैनचेस्टर युनाइटेड के 31 वर्षीय स्ट्राइकर ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि रूस में होने वाले विश्व कप 2018 में मेरे लिए अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कहने का समय होगा। मैंने अपने मन को तैयार कर लिया है।”

रूनी ने इंग्लैंड के लिए अपने अब तक के करियर में खेले गए 115 मुकाबलों में 53 गोल दागे हैं। उन्होंने कहा, “मैंने 16 साल की उम्र से पेशेवर फुटबाल जगत में कदम रखा था और 17 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खेलना शुरू किया था। 15 साल काफी होते हैं।”

कप्तान ने कहा, “अब तक का मेरा अंतर्राष्ट्रीय करियर काफी अच्छा रहा। मैंने हर मिनट का आनंद लिया। रूस कुछ भी करने के लिए मेरा आखिरी अवसर होगा और मैं इन दो वर्षो का भी आनंद लेने वाला हूं।”

LIVE TV