PM Modi बोयोपिक पर एक्टर विवेक ओबेरॉय से भी बेहतर होने इस एक्टर ने पेश किया दावा

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म का पहला लुक पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया. फिल्म में एक्टर विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोल निभा रहे हैं. लेकिन कुछ द‍िनों पहले चर्चा थी कि पीएम मोदी का किरदार एक्टर परेश रावल न‍िभाने वाले हैं. नए पोस्टर के आने के बाद ये कयास लगाए गए कि परेश रावल के हाथ से फिल्म चली गई है. लेकिन इस बात पर परेश रावल ने सारे कंफ्यूजन दूर कर द‍िए हैं.

परेश रावल

परेश रावल ने हाल ही में द‍िए एक इंटरव्यू में बताया कि उनसे बेहतर पीएम मोदी का रोल कोई नहीं कर सकता है. इस तरह परेश रावल ने व‍िवेक ओबेरॉय की कास्ट‍िंग पर सवाल उठा द‍िए हैं. साथ ही यह भी साफ कर द‍िया है कि पीएम मोदी पर दो फिल्में बनने जा रही हैं. दूसरी फिल्म में खुद परेश रावल पीएम मोदी का किरदार न‍िभाएंगे.

23 मार्च से शुरू होगा IPL-2019 का घमासान, चुनाव के बीच गूंजेगा क्रिकेट का रोमांच…

बता दें परेश रावल ने कुछ समय पहले नरेंद्र मोदी पर फिल्म बनने की घोषणा की थी लेकिन इस बारे में अब तक कोई बात आगे इसलिए नहीं बढ़ सकी क्योंकि फिल्म का निर्देशन कौन करेगा, यही तय नहीं हो पाया था. परेश ने अब कहा है कि वह अपनी फिल्म बनाने के प्लान पर कायम हैं. जब उनसे पूछा गया कि उमंग कुमार के निर्देशन में प्रधानमंत्री मोदी पर बनने वाली दूसरी फिल्म आपकी फिल्म से पहले आ सकती है, तो उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन में कई सारी ऐसी घटनाएं हैं जिन पर फिल्म बनाई जा सकती है. कई सारे लोग इसे बना सकते है. उन्होंने बताया कि वह नरेंद्र मोदी के जीवन के कई सारे ऐसे हिस्सों को दिखाएंगे जिससे लोग अंजान हैं.

मोदी

परेश रावल ने कहा कि बड़े परदे पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनय को बहुत अच्छे तरीके से निभा सकता हूं. मैं भी मोदी की तरह गांवों के बारे में अच्छे से जानता हूं. परेश रावल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे भी पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की तरह ईमानदार है.
विवेक ओबेरॉय की कास्टिंग पर बोले उमर अब्दुल्ला

बीजेपी पर फिर बरसे राहुल गाँधी, कहा कांग्रेस को कम आंकना सरकार को पड़ेगा भारी…

विवेक ओबराय का पीएम मोदी के किरदार में पहला लुक आने के बाद मिला-जुला र‍िस्पांस मिल रहा है. दर्शकों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी विवेक की कास्टिंग पर चुटकी ली है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ”जिंदगी भी कितनी अजीब है. डॉक्टर मनमोहन सिंह के रोल को योग्य कलाकार के रूप में अनुपम खेर मिले. गरीब मोदी जी को विवेक ओबेरॉय से समझौता करना पड़ा. सलमान खान होता तो क्या मजा आता.” एक तीर से दो निशान करता उमर अब्दुल्ला का ये ट्वीट चर्चा में आ गया है.

LIVE TV