23 मार्च से शुरू होगा IPL-2019 का घमासान, चुनाव के बीच गूंजेगा क्रिकेट का रोमांच…

टी20 क्रिकेट जगत में वर्ल्‍ड का सबसे बड़ा और पैसों की बरसात करने वाला टूर्नामेंट यानि आईपीएल का 12वां संस्‍करण इस साल 23 मार्च से शुरु हो रहा है। भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड ने आज IPL-2019 की घोषणा कर दी है।

 IPL-2019
बता दें कि साल 2019 में ही भारत में लोकसभा चुनाव होने हैं और इसी साल मई से इंडियन क्रिकेट टीम वर्ल्‍ड कप खेलने वाली है।

ऐसे में आईपीएल टूर्नामेंट के भारत में होने को लेकर काफी संशय बरकरार था, आखिरकार बीसीसीआई ने भारत में ही IPL कराने की घोषणा कर दी है।

आपको याद होगा कि साल 2009 का IPL दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था, जबकि 2014 के टूर्नामेंट के तमाम मैच संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हुए थे, वजह थी भारत में चुनाव।

लगभग ऐसी ही स्थित इस बार भी बन रही है।

रिजर्व बैंक में निकली हैं बम्पर भर्तियाँ, अप्लाई करने के लिए ये हैं शर्तें…

हालांकि इस बार का टूर्नामेंट देश में ही कराने को लेकर बीसीसीआई ने तमाम संबंधित प्रशासनिक विभागों संग बातचीत कर इसका हल निकाला है और फिलहाल अब यह तय हो गया है कि इस सीजन का IPL भारत में ही होगा।

LIVE TV