मीटू अभियान प्रचार पाने की सनक : विनोद गणात्रा
मुंबई| फिल्मकार विनोद गणात्रा ने बुधवार को यहां कहा कि मीटू अभियान एक सनक है, जिसका मकसद प्रचार व फायदा पाना है और यह समय के साथ कम होगा। विनोद गणात्रा 49वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के सात सदस्यीय गैर फीचर फिल्म जूरी के प्रमुख हैं।
गणात्रा ने यहां चल रहे फिल्म महोत्सव से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मीटू अभियान ध्यान खींच रहा है, क्योंकि लोग इसके बारे में जानने को इच्छुक हैं।
हिना खान को मिला एक और बड़ा प्रोजेक्ट, जाने क्या है !
गणात्रा ने कहा, “यह सनक है, जो समय के साथ आया है। यह प्रचार पाने व फायदा लेने का एक मौका है। यह खत्म नहीं होगा। जो सच है वही अंतिम होगा। जो असत्य है वह गुम हो जाएगा। ऐसे लोग हैं, जो इसे प्रोत्साहित कर रहे हैं।”