हिना खान को मिला एक और बड़ा प्रोजेक्ट, जाने क्या है !
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस हिना खान के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बिग बॉस 12’ और अब ‘कसौटी जिंदगी के 2’ जैसे पॉपुलर शो करने वाली हिना खान के हाथ स्पेशल प्रोजेक्ट लगा है. इस नए प्रोजेक्ट की जानकारी खुद हिना खान ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.
दरअसल, हिना खान ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में ‘कोमोलिका’ की एक झलक दिखाने के बाद ही सीरियल से गायब हो गई थीं. ऐसे बाद फैंस के मन में हिना खान को लेकर कई सारे सवाल उठ आ रहे थे. इन्हीं सवालों का जवाब देते हुए हिना खान ने बताया कि वह अभी एक स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए शूट कर रही हैं और दिसंबर के दूसरे हफ्ते में ‘कसौटी जिंदगी के 2’ की शूटिंग दोबारा शुरू करेंगी.
No from 26th I will start shooting for some other project.. kasauti I shall resume in the second week of December.. https://t.co/9fIBLOQbPi
— Hina Khan (@eyehinakhan) November 18, 2018
बता दें कि हिना खान अभी मालदीव में ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के साथ हॉलिडे मनाकर भी वापस आई हैं. हिना खान ने अपने हॉलिडे की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था. इतना ही नहीं कुछ दिन पहले हिना खान ने बाइक राइडिंग करते हुए खुद को चोटिल भी कर लिया था.