लड़की को पहली डेट पर ले गया तो भी कहाँ, जगह जानकर आपके भी उड़ जायेंगे होश

अक्सर देखा जाता है कि गर्लफ्रेंड को पहली डेट ले जाने के लिए ब्वॉयफ्रेंड में उत्साहिता बनी रहती है कि वो उसे कहां लेकर जाए। लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।

दरअसल, एक ब्वॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को पहली डेट पर कब्रिस्तान में ले गया। जी हां, ये घटना सच में घटित हुई  है।  लीड्स निवासी रचेल ने ट्विटर पर खुलासा किया कि टिंडर पर एक लडक़ा-लडक़ी एक-दूसरे के संपर्क में आए।
पहली डेट पर ले गया तो भी यहाँ
इसके बाद लडक़े ने लडक़ी को बुलाया। लडक़े ने लडक़ी को कहा कि वह ब्लैक ड्रैस पहनकर आए।

रचेल के मुताबिक लडक़ी काफी उत्साहित हो गई  और उसे लगा कि उसकी फस्र्ट डेट रोमांचकारी साबित होगी। लडक़ी जब तय स्थान पर पहुंची तो लडक़ा उसे अपनी दादी के अंतिम संस्कार में ले गया।

टोरेटो ने इंडिया में लॉन्च किया वायरलेस चार्जर, सिर्फ चार्जिंग ही नहीं आपका घर भी चमकायेगा

लडक़ी ने बताया कि पहले उसे लगा कि उसके ब्वॉयफ्रेंड ने कार इसलिए रोकी है ताकि यहां स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा ले लेकिन जब उसने देखा तो वह हैरान हो गई क्योंकि वहां पास ही कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार हो रहा था।

कुछ  हफ्ते पहले लडक़े का गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था, इसके बाद उसे इस मौके के लिए किसी साथी की जरूरत थी। लडक़े ने यह भी स्वीकार किया कि अगर उसने पहले बता दिया होता तो लडक़ी मिलने नहीं आती।

 

LIVE TV