लॉकडाउन: ग्रामीण क्षेत्रों में फसल की कटाई के लिए नहीं मिल रहें हैं मजदूर,जानें पूरी खबर


छत्तीसगढ़।सरकार ने किसानो को रबी की फसल कटाई का आदेश दे दिया हैं लेकिन यही पर समस्या खत्म नहीं हो जाती है। समय के साथ धूप बढ़ने लगी है जिससे किसानो को अनेक दिक्कतों का  सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने शारीरिक दूरी के साथ काम करने का आदेश दिया है।गेहूं

गेहूं की कटाई के साथ खलिहान में उसे ढोने और मशीनों से मिसाई का भी काम तेजी से चल रहा है। कुल मिलाकर इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में लॉक डाउन का पालन तो कर रहे हैं पर फसलों की कटाई के लिए मिसाई के लिए मिली छूट का भी असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। मजदूर तो नहीं मिल पा रहे हैं किंतु लोग आपस में एक दूसरे की मदद भी इस संकट की परिस्थिति में करते नजर आ रहे हैं। गेहूं कटाई शुरू होने से पशुओं के चारे का संकट भी थोड़ा कम हो गया है।

लॉकडाउन के समय में सबसे ज्यादा लोग गूगल पर ये चीजें सर्च कर रहे हैं,कहीं आप तो नहीं…

पशुपालकों को भूसे की किल्लत हो गई थी, किंतु अंबिकापुर शहर के आसपास गेहूं की कटाई और मिसाई के बाद अब पशुपालकों को गेहूं का भूसा भी आसानी से मिलने लगा है। ऐसे में समस्या अपने आप दूर होने की ओर अग्रसर है। उधर कृषि विभाग का मैदानी अमला फसल कटाई के दौरान भी ग्रामीणों को समझाइश देने पहुंच रहा है। शारीरिक दूरी बनाकर फसलों की कटाई और मिसाई कराने की सलाह दी जा रही है। अचानक मौसम के बिगड़े मिजाज ने भी फसल की कटाई कर रहे किसानों को परेशानी में डाल रखा है। इसलिए किसानों ने कटाई के साथ मिसाई का काम भी तेजी से शुरू किया है।

फसल कटाई के दौरान किसान रखें इन बातों का ध्यान

  • – फसल कटाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालन करें।
  • – कटाई करने वाले सभी व्यक्ति मास्क का प्रयोग जरूर करें।
  • – फसल कटाई यथासंभव मशीन चलित उपकरणों से ही करें।
  • – हस्तचलित कटाई उपकरण काम में लेने पर उपकरणों को दिन में कम से कम तीन बार साबुन के पानी से सैनिटाइज करें।
  • फसल काटने, खाना खाते समय एक व्यक्ति से दूसरे के बीच कम से कम 5 मीटर की दूरी होनी चाहिए।
  • – खाने के बर्तन अलग-अलग रखें और प्रयोग के बाद साबुन के पानी से अच्छी तरह साफ करें।
  • – खेतों में कटाई करने वाले सभी व्यक्ति अपने-अपने उपकरण ही काम में लें।
  • – कटाई के दौरान बीच-बीच में अपने हाथों को साबुन के पानी से अच्छी तरह साफ करते रहें।
  • – कटाई समय के दौरान पहले दिन पहने कपड़े दूसरे दिन काम में न लें।
  • – काम में लिए कपड़ों को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखाने के बाद ही फिर से काम में लें।
  • – कटाई के दौरान सभी व्यक्ति अलग-अलग पानी की बोतल रखें। अगर किसी व्यक्ति को खांसी, जुखाम, बुखार, सरदर्द, बदनदर्द आदि के लक्षण हैं तो उसे फसल कटाई के काम से अलग रखा जाए और तुरंत डॉक्टर को सूचित करें।
  • – थ्रेसिंग कार्य के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग करें।
  • – पानी पीने के बर्तनों का प्रयोग आदि सभी सावधानियों का गंभीरता से पालन करें।
LIVE TV