लॉकडाउन के समय में माधुरी ऑनलाइन लोगों को डांस ट्रेनिंग दे रही है फ्री में,आप भी हो जाइए तैयार
मुम्बई:बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन अब आप सभी लोगों को डांस सिखाने के लिए तैयार हैं. माधुरी ऑनलाइन फ्री में डांस ट्रेनिंग दे रही हैं. सोशल मीडिया पर माधुरी ने इसकी जानकारी दी. ऐसा माधुरी ने इसलिए किया है ताकि लोग थोड़ा तनावमुक्त हो सके.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा- लगभग 3 हफ्ते से हम लोग घर पर हैं. और इस बात में कोई दोराय नहीं है कि हम एक मुश्किल समय से गुजर रहे हैं. इसलिए हमने सोचा कि डांस के साथ हम लोगों तक थोड़ी खुशियां बाटें. इस कैंपेन का नाम है #LearnAMove #ShareAMove. 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक, हर हफ्ते दो डांस लेशन DanceWithMadhuri.com. पर फ्री में उपलब्ध होंगे. चलिए ज्यादा इंतजार नहीं करते डांस करते हैं. इसी के साथ मैं सभी को याद दिला दूं कि घर मैं रहिए, सुरक्षित रहिए. ध्यान रखिए.
…आखिर किस बात पर योगी का फूटा गुस्सा, जानें क्या है तबलीगी से कनेक्शन
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, इसके अलावा माधुरी ने कहा- डांस वर्कआउट के लिए सबसे बेहतर तरीका है. इसलिए ये आपके लिए डबल फायदेमंद है, पहला डांस सीखो दूसरा फिट रहो. देश में जैसा माहौल है उसमें घर पर रहना बहुत जरूरी है. हम जो बेस्ट हो सकता है वो लोगों के लिए करने की कोशिश कर रहे. इसलिए मौके का फायदा उठाइए. डांस करिए, फिट रहिए, घर पर रहिए.
बॉलीवुड के बड़े कोरियोग्राफर भी शामिल
इस कैंपेन में माधुरी के साथ बॉलीवुड के बड़े कोरियोग्राफर जैसे टैरेंस लुईस, रेमो डिसूजा, पंडित बिरजू महाराज और सरोज खान भी साथ हैं. इसी के साथ फैंस इसका सब्सक्रिप्शन जीतने के लिए इसमें अपने वीडियोज भी अपलोड कर सकते हैं. साथ ही माधुरी संग वीडियो चैट करने का भी मौका मिल सकता है।