लॉस एंजेलिस| एक्ट्रेस लिव टेलर का कहना है कि उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति से प्यार नहीं हो सकता जिसे संगीत से प्यार न हो।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, लिव (39) ‘विचारशील’ मर्दो के प्रति आर्कषित होती हैं।
उनका अपने पूर्व पति रेस्टॉन लैंगडॉन से बेटा मिलो (11) और मंगेतर डेव गार्डनर से 17 महीने का बेटा सेलर एवं चार हफ्ते की बच्ची लूला है।
यह भी पढ़ें; फडनवीस के सपने पर आमिर की नज़र, पांच साल में करेंगे पूरा
लिव टेलर ने मैगजीन को बताया
यह भी पढ़ें; रुस्तम के बाद अब अगले साल 15 अगस्त को ‘क्रैक’ करने की तैयारी में अक्षय
मैगजीन ‘ग्रेजिया’ ने टेलर के हवाले से बताया, “एक विचारशील व्यक्ति ही मेरे दिल में जगह बना सकता है। जो छोटी-छोटी चीजों की परवाह करे। साथ ही मैं ऐसे व्यक्ति से भी प्यार नहीं कर सकती, जिसे संगीत से प्रेम न हो।”