देखें: फिल्‍म अ जेंटलमैन का नया गाना ‘लागी न छूटे’

लागी न छूटेमुंबई। फिल्‍म ‘अ जेंटलमैन’ का नया गाना लागी न छूटे लॉन्‍च हुआ है। लागी न छूटे फिल्‍म का पांचवां गाना है। अबतक फिल्‍म ‘अ जेंटलमैन’ के चार गाने लॉन्‍च हो चुके हैं। पांचवां गाना लागी न छूटे काफी अच्‍छा है।

पांचवें गाने लागी न छूटे के बोल काफी अच्‍छे हैं। यह गाना सुनने में बहुत अच्‍छा है। गाने के बोल और इसकी धुन भी बहुत अच्‍छी है। इस गाने को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है। इसका म्‍यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है।

पांचवें गाने ‘लागी न छूटे’ के बोल प्रिया सरइया ने लिखे हैं। हालांकि अभीतक इस गाने का महज ऑडियो लॉन्‍च हुआ है। गाने का वीडियो अभी लॉन्‍च नहीं हुआ है। बाकी चार गानों के वीडियो नलॉन्‍च हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें :  नेताजी की पुण्‍यतिथि पर लॉन्‍च हुआ ‘बोस डेड/अलाइव’ का ट्रेलर

इसके अलावा फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ का जूकबॉक्‍स, पोस्‍टर्स, टीजर और ट्रेलर लॉन्‍च हो चुके हैं। फिल्म के चार गाने ‘डिस्‍को डिस्‍को’, ‘बात बन जाए’, ‘ओ चंद्रलेखा’ और ‘बंदूक मेरी लैला’ लॉन्च हो चुके हैं।

फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा डबल रोल में हैं। सिद्धार्थ दो अपोजिट किरदार निभाते नजर आएंगे। ‘अ जेंटलमैन सुंदर सुशील रिस्‍की’ में सिद्धार्थ और जैकलीन फर्नांडीस की जबरदस्‍त केमिस्‍ट्री देखने को मिलेगी।

लॉन्‍च हुए ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा का सुंदर, सुशील सिंपल और बिंदास अंदाज में दिखे है। ट्रेलर में रोमांस और एक्शन का जबरदस्त तड़का है।

यह भी पढ़ें :  ‘भूमि’ के आइटम नम्‍बर पर ट्रि‍प्पी ट्रिप्पी करती नजर आईं सनी

ट्रेलर की शुरुआत सुशील गौरव से होती है, जो बहुत ही सीधा-सादा और परफेक्ट है। गौरव के पास गाड़ी बंगला है लेकिन बस एक गर्लफ्रेंड नहीं है। गौरव उसी की तलाश में है।

जैकलीन ने ‘काव्या’ नाम की लड़की का रोल निभाया है। वह गौरव को पसंद तो करती है। लेकिन उसे कुछ कमी लगती है। जब ऋषि की एंट्री होती है। तब शुरुआत होती है रिस्क की।

काव्या गौरव से प्यार करती है लेकिन वो कुछ ज्यादा ही सुशील है। काव्या को रिस्की लड़के पसंद है। सिद्धार्थ और जैकलीन के साथ इस फिल्म में सुनील शेट्टी और दर्शन कुमार भी ट्रेलर में नजर आए हैं। फिल्म अ जेंटलमैन पर्दे पर 25 अगस्‍त को रिलीज होने वाली है।

 

LIVE TV