नेताजी की पुण्यतिथि पर लॉन्च हुआ ‘बोस डेड/अलाइव’ का ट्रेलर
मुंबई। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि है। साल 1945 में एक प्लेन दुर्घटना नेताजी की मृत्यु हो गई थी। नेताजी की पुण्यतिथि के मौके उनपर आधारित वेबसीरीज ‘बोस डेड/अलाइव’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है।
स्वतंत्रता दिवस से पहले इसके दो टीजर पोस्टर लॉन्च किए गए थे। टीजर पोस्टर में राजकुमार राव का फर्स्ट लुक देखने के बाद हर कोई ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। टीजर पोस्टर की लॉन्चिंग के साथ ट्रेलर की रिलीज डेट की जानकारी दी गई थी।
यह भी पढ़ें: ‘भूमि’ के आइटम नम्बर पर ट्रिप्पी ट्रिप्पी करती नजर आईं सनी
सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे। उनकी मौत के इतने सालों बाद हर भारतवासी के मन में बोस की मन में शक बैठा हुआ है। ट्रेलर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला है।
लोग अब भी यकीन करते हैं कि शायद अनायास ही उनकी एक झलक देखने को मिल जाए। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एएलटी बालाजी पर वेबसीरीज ‘बोस डेड/अलाइव’ प्रसारित होगी।
यह भी पढ़ें: Movie Review: दिल में डर नहीं पैदा कर पाई एनाबेल क्रिएशन
वेब सीरीज बोस डेड/अलाइव को एकता कपूर और हंसल मेहता ने मिलकर बनाया है। राजकुमार राव के अलावा पत्रलेखा भी इस वेबसीरीज का हिस्सा हैं। इससे पहले राजकुमार राव और पत्रलेखा फिल्म ‘सिटीलाइट’ में साथ काम कर चुके हैं।
Here’s a sneak peek to #BoseDeadorAlive, the story that unfolds #IndiasBiggestCoverup #ALTBalajiOriginal @altbalaji https://t.co/Uv0wWRPs4F
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) August 18, 2017
https://youtu.be/FF8wWILATMM?t=3