‘भूमि’ के आइटम नम्बर पर ट्रिप्पी ट्रिप्पी करती नजर आईं सनी
मुंबई। फिल्म भूमि का पहला गाना ट्रिप्पी ट्रिप्पी लॉन्च हो गया है। फिल्म का पहला गाना ‘ट्रिप्पी ट्रिप्पी’ सनी लियोनी का आइटम नम्बर है। सनी का यह आइटम नम्बर उनके बाकी सभी गानों से काफी अलग है।
गाने की शुरुआत में सनी पूरी तरह कीचड़ में लिपटी हुई नजर आ रही हैं। गाने में सनी के अलावा शरद केलकर की भी झलक दिखी है।
इसके अलावा भूमि के दो पोस्टर, एक टीजर पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन नजर आया है। ट्रेलर की शुरुआत संजय दत्त से हुई है। इसमें संजय दत्त, अदिति राव हैदरी, सिद्धात गुप्ता और शरद केलकर नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: इस बार कुछ अलग अंदाज में दिखे प्रेम और राजा
संजय दत्त के फैंस ही नहीं हर किसी को भूमि के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। जेल से बाहर आने के बाद भूमि संजय दत्त की पहली फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से एक दिन पहले इसका नया पोस्टर लॉन्च किया गया था।
फिल्म के नए पोस्टर के बाद दो मुख्य किरदारों का खुलासा हुआ था। जहां शुरुआती पोस्टर में केवल संजू बाबा दिखे थे वहीं दूसरे पोस्टर में अदिति राव हैदरी और संजय दत्त दोनों नजर आए थे। फिल्म में संजय अदिति के पिता के किरदार में नजर आए हैं।
24 जुलाई को फिल्म भूमि की पहली झलक सामने आई थी अब इसका ट्रेलर भी आ गया है। सबसे पहले भूमि का टीजर पोस्टर लॉन्च हुआ था।
यह भी पढ़ें: Movie Review: दिल में डर नहीं पैदा कर पाई एनाबेल क्रिएशन
टीजर पोस्टर में संजय दत्त का साइड फेस नजर आया था। उसके बाद आए पोस्टर में संजय का पूरा चेहरा नजर आया था।
फिल्म भूमि का डायरेक्शन ओमंग कुमार ने किया है। इसे भूषण कुमार और संदीप सिंह मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
फिल्म पर्दे पर इसी साल 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में संजय दत्त, अदिति राव हैदरी और शरद केलकर के अलावा सिद्धांत गुप्ता मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
And the Trippiest song of 2017 is here! #TrippyTrippy ft. @SunnyLeone out now https://t.co/CSO2CoxlyK@TSeries @iAmNehaKakkar @Its_Badshah
— Bhoomi (@BhoomiTheFilm) August 18, 2017