लखनऊ के आशियाना में मिली संदिग्ध परिस्तिथियों में मिली दंपति की लाश
रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव/आशियाना, लखनऊ
थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार सुबह पति की हालत गंभीर और पत्नी के मृत होने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया । सौ नंबर की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना आशियाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पति को नजदीकी अस्पताल भेज पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं स्थानीय थाने के पुलिस ने पड़ोसीयो द्वारा हमला व हत्या किए जाने की आशंका पर कइयों को हिरासत में पुछताछ कर रही है।
आशियाना थाना क्षेत्र के औरंगाबाद जांगिर रॉयल सिटी में ठाकुर ट्रांसपोर्ट का विशाल हाता है इस हाते की चौकीदारी व देखरेख गंभीर रूप से घायल दिनेश पुत्र मैकू करता था और अपनी पत्नी मधु संग हाता में ही बने एक कमरे में रहता था।
सोमवार सुबह सौ नंबर की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना आशियाना पुलिस को दिनेश घायल अवस्था मे मिला और पत्नी मधु (40) फर्श पर मृत अवस्था मे पड़ी हुई थी पुलिस ने घायल को नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भेजा।
अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल की हालत गंभीर देख ट्रामा रेफर कर दिया है वहीं स्थानीय थाने की पुलिस ने मृत का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशियाना थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने मामले में जानकारी दी कि दंपत्ति के सर पर हमला किया गया है जिससे महिला की मौत हुई है पति की हालत गंभीर है और ट्रामा में इलाज चल रहा है.
हालत में सुधार होने पर बयान लिया जा सकेगा ।मृतक के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा वैसे मारपीट के दौरान हत्या किए जाने पर कुछ लोगो को हिरासत में लिया गया है और पुछताछ किया जा रहा है।
हरदोई बनेगा बाल वैज्ञानिकों का हब, साइंस बैंक में रखे जाएंगे कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों के आईडिया
प्राप्त जानकारी अनुसार लंबे क्षेत्रफल में फैले हाता का एक हिस्सा प्रजापति परिवार ने ठाकुर ट्रांसपोर्ट के मालिक राजकुमार मिश्रा को बेच दिया था.
जिसमे घायल अपने मृत पत्नी के संग रहकर चौकीदारी करता था वही हाते के दुसरी ओर प्रजापति का दामाद कैलाश प्रजापति अपनी पत्नी दो पुत्रियों और बेटो संग रहते है।
जानकारी मुताबिक रविवार रात लगभग 8:30 बजे दो युवक प्रजापति के घर पर आए थे और वहीं रुके थे जिसमे से एक युवक फरार है पुलिस कैलाश व कैलाश की पत्नी,दोनों बेटों व रात में रुके युवक को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।
मृतिका का अपने सगे भाई से चल रहा था संपत्ति विवाद तीन माह पूर्व मृतिका के पक्ष में हुआ था फैसला। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतिका मधु का अपने सगे भाई से ननिहाल की पैत्तिस विघा जमीन को लेकर लंबे समय से न्यायालय में विवाद चल रहा था जिसका तीन माह पुर्व कोर्ट का फैसला मृतिका के पक्ष में आया था।