
लखनऊ। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर डाली हैं लखनऊ की लाइफ लाइन कही जाने वाली गोमती नदी कि कुछ आश्चर्यजनक तसवीरें।
यह तसवीरें ड्रोन फोटोग्राफी तकनीक की मदद से ली गई हैं।
अगर आपको लखनऊ की शाम पसंद है, तो एक बार अब गोमती नदी का दीदार करना बनता है।
अलग-अलग लाईट की सहायता से गोमती नदी को और खूबसूरत बनाने का प्रयास किया गया है जो की सफल होता नज़र आ रहा है।
वैसे हाल ही में लखनऊ के डीएम राज शेखर नें जल निगम के अभिशाषी अभियंता को पत्र लिख के जवाब-तलब किया है।
Lucknow: Drone camera captures aerial view of the upcoming Gomti Riverfront at night. pic.twitter.com/nsHu021jZN
— ANI UP (@ANINewsUP) August 21, 2016
डीएम ने बताया हाल ही में हुए ड्रोन वीडियोग्राफी से पाया गया की सात नाले गोमती में सीवेज गिरा रहे हैं जिसकी वजह से गोमती नदी गंदी हो रही है। इस समस्या से निदान पाने के लिए जल निगम ने दो नए एसटीपी प्रस्तावित किए हैं, लेकिन वे कहां लंबित हैं? इस विषय में डीएम ने जल निगम से जवाग मांगा है।
बरहाल जो भी हो अभी तो गोमती के नज़ारे का आनंद लेने वाला है। और शाम के वक्त एक बार गोमती नदी पर जाके खूबसूरत नज़ारे का लुत्फ उठाने वाला है।
रात में पानी के उपर जब लाइट पड़ती है तब नज़ारा देखने लायक होता है जो की तसवीरों में देखा जा सकता है। लखनऊ पर्यटकों के बीच अपनी खूबसूरत शाम के लिए खासा मशहूर है और अब पर्यटकों को देखने के लिए एक और रोमांचक नज़ारा मिल गया है