
नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड के दिवानों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपनी मशहूर मोटरसाइकिल क्लासिक 350 के रेडिच (Redditch) वेरिएंट को बाज़ार में लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट को तीन नए कलर ऑप्शन में उतारा गया है जिसे रेडिच रेड, रेडिच ग्रीन और रेडिच ब्लू नाम दिया गया है। कंपनी ने बताया कि इन बाइक को 50 के दशक में तैयार होने वाली रॉयल एनफील्ड से प्रेरित होकर कलर ऑप्शन दिया गया है।
बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रेडिच एडिशन में 350 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 19 बीएचपी का पावर और 28Nm का टॉर्क देता है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है और हर महीने इस बाइक के औसतन 55,000 यूनिट बिकते हैं। एनफील्ड क्लासिक 350 रेडिच की कीमत 1.46 लाख रुपये (ऑन-रोड- दिल्ली) रखी गई है।
एनफील्ड क्लासिक 350 मशहूर ‘J2’ मॉडल से प्रेरित है और इस बाइक को साल 2008 में लॉन्च किया गया था।