प्रद्युम्न मर्डर केस : SC ने केंद्र, CBI, CBSE और हरियाणा सरकार को भेजा नोटिस

रेयाननई दिल्ली। रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या से देश भर में उबाल है। सरकार से नाराज प्रद्युम्न के पिता को सर्वोच्च न्यायालय से न्याय की उम्मीद दिखी है।

प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने सवाल उठाया है कि आखिर पूरे मामले में रेयान स्कूल प्रबंधन से पूछताछ क्यों नहीं हो रही है। दूसरी तरफ बढ़ते हंगामे के बीच स्कूल को दो और दिन बंद रखने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें : सबके बड़ी साजिश का हुआ पर्दाफाश! सीएम खट्टर ने किया खुलासा

प्रद्युम्न के पिता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, हरियाणा सरकार, CBI और CBSE को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने कहा- यह एक बच्चे का नहीं, पूरे देश के बच्चों का मामला है।

वहीं दूसरी तरफ कोर्ट में रेयान स्कूल की तरफ किसी भी वकील ने पक्ष नहीं रखा। ये फैसला बार एसोसिएशन का की तरफ से लिया गया था। इससे पहले हत्यारोपी अशोक कुमार का केस भी नहीं लड़ने का लिया था फैसला।

LIVE TV