सबसे बड़ी साजिश का हुआ पर्दाफाश! सीएम खट्टर ने किया खुलासा

मनोहर लाल खट्टरचंडीगढ़। साध्वियों से रेप के मामले में 20 साल के लिए जेल के अंदर डाले गए बलात्कारी राम रहीम को लेकर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसी मामले से जुड़ी एक घटना पर बयान दिया है। सीएम ने सजा सुनाए गए दिन हुई हिंसा का ठीकरा पंजाब पुलिस पर फोड़ दिया है।

मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला में जुटी भीड़ और भारी हिंसा का ठीकरा पंजाब पर फोड़ते हुए कहा कि रेप मामले में दोषी करार दिए जाने के तुरंत बाद राम रहीम को पंचकूला कोर्ट से भगाने के पीछे पंजाब पुलिस के पुलिसकर्मियों की बड़ी साजिश थी।

यह भी पढ़ें : शिकागो में दिए स्वामी विवेकानंद के इस भाषण ने पूरी दुनिया में मचाया था तहलका

एक टीवी चैनल पर खट्टर ने कहा, “दुर्भाग्य ये भी है कि उनको जेड सिक्योरिटी हरियाणा ने दी थी, लेकिन 8 पुलिसकर्मी पंजाब पुलिस के थे। ये किस अथॉरिटी से भेजे गए हमें मालूम नहीं, हमारी पुलिस के पास एक-एक वेपन था, उन आठ के आठ पुलिसवालों के पास 2-2 हथियार थे। हरियाणा के पांचों कमांडो को हमने बर्खास्त कर दिया है। पंजाब के कमांडो को भी पकड़ लिया है। ये बहुत बड़ी साजिश थी कि अगर बाबा को सजा हो जाएगी तो हम उसे छुड़ाकर भाग जाएंगे। लेकिन हमारी पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया।”

खट्टर ने कहा, “हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं था, लेकिन यह जरूर है कि जो पिछले अनुभव है वो हमको ध्यान में थे।”

खट्टर ने कहा, “हमारे सामने विषय था कि अगर ऐसी परिस्थिति पैदा हो गई कि राम रहीम कोर्ट में पेश नहीं होते तो कितना नुकसान होगा। लेकिन हमने जो विजुअलाइज किया, अगर बाबा को सिरसा के डेरे से निकालना पड़ता, सिरसा के डेरे के अंदर एक लाख लोगों के रुकने की व्यवस्था है।”

LIVE TV