रेडमी नोट 7 से पहले ही लांच हो जायेगा सैमसंग गैलेक्सी एम30, जानें क्या होंगी खूबियाँ…
सैमसंग ने पिछले महीने ही भारत में एम सीरीज के 2 स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 लॉन्च किए हैं, वहीं अब सैमसंग गैलेक्सी एम30 की भी लॉन्चिंग की खबर है।
सैमसंग गैलेक्सी एम30, 27 फरवरी को भारत में शाम 6 बदे लॉन्च होगा। सैमसंग गैलेक्सी एम30 की सीधी टक्कर शाओमी के नए ब्रांड रेडमी के फोन रेडमी नोट 7 से होगी। बता दें कि रेडमी नोट 7 28 फरवरी को लॉन्च होगा।
साथ ही सैमसंग गैलेक्सी एम30 भारत में बिकने वाला सबसे सस्ता ट्रिपल रियर कैमरा होगा फोन होगा।
सैमसंग ने गैलेक्सी एम30 का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी एम30 में सुपर एमोलेड फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी।
इसके अलावा इस फोन में गैलेक्सी एम20 की तरह 5000mAh की बैटरी होगी। इस फोन की बिक्री भी अमेजॉन से होगी।
कहा जा रहा है कि गैलेक्सी एम30 में तीन रियर कैमरे होंगे जिनमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दो अन्य कैमेर 5-5 मेगापिक्सल के होंगे।
लोकप्रिय मोबाइल गेम पबजी को मिला नया अपडेट, ‘जॉम्बी मोड’ के नाम से हुआ शुरू
इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। फोन की बॉडी प्लास्टिक की होगी।
साथ ही लीक रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी एम30 में सैमसंग का इनहाउस प्रोसेसर Exynos 7904 मिलेगा।
इसके अलावा इस फोन में 6 जीबी के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिल सकती है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन को एंड्रॉयड ओरियो 8.1 के साथ पेश किया जाएगा।