
रिपोर्ट : लव कुमार सिंह
इटावा: भ्रष्टाचार पर नकेल कसने वालों के दावों को उन्हीं के कर्मचारी पलीता लगा रहे हैं। इटावा कलेक्टोरेट के एक बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बाबूजी फ़ाइल पास करने के एवज में 1000 रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और बाबू को ससपेंड करने के साथ जांच के आदेश दे दिए हैं।
वी.ओ: बाबूजी राजस्व विभाग में तैनात हैं। खैर अपने रुतबे में इतने डूबे बाबू मनोज श्रीवास्तव बेखौफ रिश्वत मांग रहे हैं । साथ ही वीडियो में ये भी कहते नज़र रहे हैं कि फ़ाइल कल ( अगले दिन ) ले जाना।
वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति का कहना है कि बाबू जी कई दिनों से फ़ाइल पास करने के एवज में रुपयों की डिमांड कर रहे थे।जिसके बाद उसे वीडियो बनाने को मजबूर होना पड़ा।
मसूरी सेंट जार्ज कालेज ने देष का नाम किया रौशन…
अब देखना ये है कि बाबू जी पर हुई इस कार्रवाई के बाद प्रशासन में तैनात कर्मचारी कितनी सीख लेते हैं और भविष्य में इस तरह की कारगुजारियों से बचाव करते हैं या नहीं।