लांच हुआ जियो का सुपर से भी ऊपर प्लान, एयरटेल ने डाले हथियार, सारी कम्पनियां मांगेंगी पानी

रिलायंस जियोनई दिल्ली। रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच बढ़ रही प्रतिद्वन्दिता को देखते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने नए सिरे से टैरिफ वॉर छेड़ दी है। जियो ने कंपनी के एंट्री लेवल के प्री-पेड प्लान पर छह गुना से भी ज्यादा डेटा ऑफर किया है। लेकिन ये नए डेटा प्लांस उन ग्राहकों के लिए हैं जो 99 रुपये देकर एक साल के लिए ‘प्राइम मेंबरशिप’ लेंगे।

जियो की ओर से फाइल नए टैरिफ प्लान के मुताबिक, कंपनी ने 149 रुपये के प्लान पर फ्री डेटा लिमिट को 300 MB से बढ़ाकर 2GB कर दिया है। इसी तररह, 499 रुपये के प्लान पर डेटा ऑफर 4GB से बढ़ाकर 56 GB कर दिया गया है। यानी, पहले के मुकाबले 14 गुना।

वही दूसरी तरफ एयरटेल अभी 145 रुपये के प्री-पेड प्लान पर 300MB डेटा और देशभर में अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है।  लेकिन उसकी यह सुविधा केवल एयरटेल नेटवर्क पर ही उपलब्ध है।

उधर, जियो ने सभी नेटवर्क पर वॉइस कॉलिंग मुफ्त कर रखी है। इससे मुकाबला करने के लिए एयरटेल ने सोमवार को ऐलान किया था कि वह अपने ग्राहकों से 1 अप्रैल से रोमिंग चार्ज नहीं वसूलेगा।

रिलायंस जियो की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें जियो के नए ऑफर्स के मुकाबले में किसी प्लान की जानकारी अभी नहीं है।

जियो अधिकारीयों के मुताबिक, जियो ने टेलिकॉम रेग्युलेटर ट्राई में अपने नए प्लांस फाइल कर दिए हैं जो 1 अप्रैल, 2017 से लागू होंगे जब इसकी मुफ्त सेवा खत्म हो जाएगी।

LIVE TV