
मुंबई। बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म मोहनजोदड़ो को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि फिल्म की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े उनसे प्यार करती हैं और लम्बे समय से उनका रितिक पर क्रश रहा है।
यह भी पढ़ें: सैफ की डूबती नाव में सवार होने से दीपिका,प्रियंका और कटरीना ने की न
रितिक रोशन की लाइफ में हुई नई एंट्री
पूजा हेगड़े ने इस साल की बड़ी हिट मोहनजोदड़ो से डेब्यू किया है। उन्होंने बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है जिसमें उन्होंने काम किया और वो भी उस एक्टर से साथ जिसको वह इतना पसंद करती हैं।
यह भी पढ़ें: शाहिद , रणवीर और वरुण नहीं कर सकते प्रेग्नेंट, सिर्फ सिद्धार्थ हैं काबिल
पूजा हेगड़े ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें बॉलीवुड और साउथ दोनों ही तरह की फिल्में करने में इंटरेस्ट है। हालाँकि हिंदी की फिल्मों की तरफ उनका ज्यादा झुकाव है क्योंकि वह यह फिल्में देखकर बड़ी हुई हैं।
उसके बाद उनसे पूछा गया कि सलमान और शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिले तो वह किसके साथ काम करना पसंद करेंगी? इसपर पूजा ने कहा कि उनकी अभी फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत है इसलिए वह किसी एक को नहीं चुनेंगी। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि इंडस्ट्री में उनका क्रश किसपर है तो बिना कुछ सोचे उन्होंने कहा कि वह रितिक रोशन को हमेशा से प्यार करती आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: अब नशे के खिलाफ युवाओं को जागरुक बनाएंगे ऋतिक
इतना ही नहीं, पूजा ने डायरेक्टर इम्तियाज़ अली खान से साथ काम करने की इच्छा जताई है। वहीं, सोनम को फैशन क्वीन बताया।
आपको बता दें कि रितिक का उनकी वाइफ सुजैन से डाइवोर्स हो चुका है। इसके अलावा उनका नाम एक्ट्रेस कंगना रनौत से भी जोड़ा जा चुका है। अब देखना यह है कि क्या पूजा हेगड़े उनकी अगली गर्लफ्रेंड होंगी या नहीं।