रायबरेली के बछरावां में अज्ञात शव मिलने से हडकंप, हत्या की आशंका
REPORT-अखिल श्रीवास्तव, रायबरेली
रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के रामपुर के पास स्थित शारदा नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रथम दृष्ट्या हत्या कर शव फेके जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
दरअसल शारदा नहर में एक अज्ञात युवक का शव झाड़ियों के पास देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। म्रतक कौन था और यहां उसका शव कैसे आया यह लोगो के लिए रहस्य बना हुआ है।
रायबरेली में पुलिस से मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के ईनामी बदमाश ढेर
शव की सूचना से मौके पर लोगो का मजमा लग गया फिलहाल घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शव की पहचान में जुट गई है।
एसपी की माने तो एक शव मिलने की सूचना मिली है मामले में छानबीन की जा रही है।