रायबरेली में पुलिस से मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के ईनामी बदमाश ढेर

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव/रायबरेली

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही अपराधियो को एक मैसेज दिया था कि उनकी जगह अब या तो जेल में होगी या फिर उन्हें ऊपर पहुचा दिया जाएगा जिसके मद्देनजर प्रदेश भर में एनकाउंटर का दौर जारी हुआ। वही बीती रात रायबरेली पुलिस को भी रात्रि गस्त के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

बदमाश ढेर

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक 25 हजार के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया है यही नही मुठभेड़ में बदमाश का एक साथी फरार भी हो गया। जहा मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है तो वही एक पुलिसकर्मी भी मुठभेड़ में घायल हुआ है।

जमीन में बेसुध पड़े इस बदमाश को गौर से देखिए व उसके पास पड़ी इस पिस्टल व खोके को। इस बदमाश का नाम जितेंद्र सोनी उर्फ बउवा है और यह फतेहपुर जनपद के रहने वाला है और यह आधा दर्जन से अधिक आपराधिक  मामलों में वांछित भी चल रहा था।

बताया जा रहा है कि बीती रात शहर कोतवाली क्षेत्र के राजघाट के पास रात्रि गस्त के दौरान बाइक सवार 2 बदमाश पुलिस को देख भागने लगे जब पुलिस ने उनका पीछा शुरू किया तो  बदमाशो ने फ़ायरींग शुरू कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा वही उसका साथी भागने में कामयाब रहा।

भारी बारिश ने मुंबई में मचाया हाहाकार , पानी में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस…

पकड़े गए बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसका जिला अस्पताल  में इलाज चल रहा है। इस मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा और भागे हुए बदमाश की तलाश में कांबिग देर रात तक शुरू रही।

पुलिस अधीक्षक की माने तो पकड़ा गया बदमाश  सरेनी थाना क्षेत्र में हाल ही में प्रधान पर हुए जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी भी है। इसके पास से एक पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद की गई है।

LIVE TV