रामगंगा नदी में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी/मुरादाबाद
लाख कोशिशों के बाद पुलिस की सीरत बदलने का नाम नहीं ले रही। आए दिन खाकी के कारनामों ने से खुद खाकी के दामन पर दाग लग रहा है। जी हां ऐसा ही कुछ मामला शहर के नागफनी क्षेत्र में सामने आया है।
यहां रामगंगा नदी में एक महिला का शव सड़ी-गली हालत में सोमवार शाम को मिला था। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। लेकिन हद तब हो गयी जब पुलिस ने जबरिया एक नाबालिग से ये शव उठवा लिया, जब बदबू से नाबालिग ने उठान से इनकार किया तो उसके मुहं पर कपड़ा रखकर उठवाया।
जबकि वहां मौजूद पुलिस वाले इसका वीडियो बनाते रहे। वहीँ पुलिस के डर से भीड़ में से भी कोई नहीं बोला। आज ये वीडियो जब मीडिया में आया तो पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। फ़िलहाल अधिकारीयों ने जाँच कर कार्यवाही की बात कही है।
नागफनी थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी के तट पर सोमवार को एक महिला का शव मिला था। कई दिन बीट जाने से शव में बुरी तरह से बदबू और सड़ांध आ रही थी।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले शिनाख्त की कोशिश की। लेकिन बदबू के चलते कोई पास न जा सका। खुद शव कब्जे में लेने के बजाय पुलिस ने वहां खड़े एक नाबालिग लड़के से महिला का शव उठवाया।
जब उसने इनकार किया तो उसके मुंह पर कपड़ा बंधवा कर उठावाया। ये वीडियो आज जब मीडिया में आया तो पुलिस को लेकर लोग आलोचना करने लगे।
सीओ कोतवाली बलवंत राय ने बताया की वीडियो की जांच की जाएगी जो भी पुलिस कर्मी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।