कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए नहर में लगाई गोताखोरों की टीम, लाइव टुडे ने ग्राउंड जीरो से बोट में बैठकर नहर का लिया जायज़ा

रिपोर्ट:- लोकेश टण्डन/मेरठ

उत्तरी भारत की सबसे बड़ी यात्रा कांवड़ यात्रा अब शुरू हो गई है और हरियाणा, राजस्थान सहित दूरदराज के कावड़िए हरिद्वार से जल उठा कर मेरठ से गुजरने लगे हैं।

जिसको देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए है। लगभग 121 किलोमीटर लंबी कांवड़ पटरी मार्ग पर पढ़ने वाली नहर में भी मेरठ जोन एडीजी प्रशांत कुमार ने कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए ख़ास इंतज़ामात किये.

जिसके लिए गाजियाबाद की 41वी वाहिनी पीएससी के गोताखोरों की एक टीम को ड्यूटी पर लगाया गया है.

टीम के चार चार सदस्य 24 घण्टे ड्यूटी पर तैनात रहते हैं क्योंकि रास्ते में आते वक्त कावड़िए नहर में आते हैं और इस दौरान बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं।

कई बार तो नहर में गिरने से कावंड़िये लापता तक हो जाते हैं।

मोर्निंग LIVE: कनार्टक में विश्वास मत पर चर्चा के बीच शक्ति प्रशिक्षण को लेकर चल रहा सियासी ड्रामा

इनके अलावा आसपास के गांवों से भी कई प्राइवेट गोताखोरों को सुरक्षा में तैनात किया है।

लाइव टुडे संवाददाता लोकेश टण्डन ने रेस्क्यू टीम के साथ बोट में बैठकर ग्राउंड जीरो सेनहर की सुरक्षा इंतज़ामात का जायजा लिया।

LIVE TV