राम ने यहां बिताए थे वनवास के 11 साल, आज ऐसा सजा है ये… मंदिर
अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास मौके पर मध्य प्रदेश के चित्रकूट में भी कामदगिरि के कामता नाथ स्वामी मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया गया है.
माना जाता है कि 14 वर्ष के वनवास काल में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने मां जानकी और भाई लक्ष्मण के साथ 11 बरस 5 माह और 28 दिन चित्रकूट में ही बिताए थे.
भगवान राम को मनाने के लिए भरत अयोध्या की जनता तीनों माताएं, भाई शत्रुघ्न और गुरु वशिष्ठ के साथ चित्रकूट आए थे. कहा जाता है कि जिस जगह भरत मिलाप हुआ उसके आज भी चिह्न विद्यमान हैं.
बता दें कि अयोध्या में बुधवार को इतिहास रचा गया है. वर्षों तक अदालत में मामला चलने के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव पड़ गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया है. पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंच हनुमानगढ़ी में पूजा की, जिसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किए. भूमि पूजन के दौरान मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ समेत अन्य कुछ मेहमान शामिल रहे.