राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित, 2 बजे तक स्थगित
नई दिल्ली| ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के (अन्नाद्रमुक) सदस्यों के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को बार-बार बाधित हुई और दोपहर दो बजे तक के लिए कार्यवाही फिर स्थगित कर दी गई। कर्नाटक में कावेरी नदी पर प्रस्तावित एक बांध के निर्माण का विरोध कर रहे अन्नाद्रमुक सदस्य सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति के आसन के पास पहुंच गए।
उन लोगों ने प्लाकार्ड थाम रखा था और नारेबाजी कर रहे थे। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने हंगामा कर रहे नेताओं के नाम लिए और उनसे कहा कि वे उन्हें कार्रवाई करने के लिए मजबूर नहीं करें।
उन्होंने शून्य काल का संचालन करने की कोशिश की लेकिन हंगामा नहीं थमा, नायडू ने फिर 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।
कार्यवाही जब पूर्वाह्न 11.40 बजे दोबारा शुरू हुई तो फिर हंगामा होने लगा और दोपहर 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा से लेकर लोकसभा तक इन मुद्दों पर बीजेपी के सामने खड़ी हुई कांग्रेस
दोपहर 12 बजे प्रश्नकाल शुरू होते ही फिर से सांसद हंगामा और नारेबाजी करने लगे। सभापति ने फिर दोपहर दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।