
देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है, उत्तर प्रदेश में भी लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में 8 नए संक्रमित मिले हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 822 हो गई है। वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
गोरखपुर में शुक्रवार को और दिनों की तुलना में सड़कों पर कम भीड़ दिखाई दी। इसके बावजूद भी प्रशासन लोगों को किसी भी प्रकार की ढील देने के मूड में नहीं है। शहर के नौसड़, ट्रांसपोर्टनगर, रूस्तमपुर, राजघाट व देवरिया बाइपास पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बता दें कि गोरखपुर में अभी कोरोना संक्रमित एक भी केस नहीं मिला है लेकिन बस्ती, संतकबीर नगर और महरागंज जिले में कोरोना के 25 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 11 जमाती हैं।