रणवीर सिंह को लेकर अमिताभ बच्चन ने किया बड़ा ऐलान, दे दिया ऐसा नाम कि लोगों ने…

मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों रणवीर सिंह के नाम की चर्चाएं जोरों पर हैं। दीपिका पादुकोण से शादी से लेकर सिंबा की सफलता तक हर किसी की जुबान पर रणवीर का नाम है।

रणवीर आमतौर पर अपने चुलबुले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी उनसे प्रभावित हुए बना नहीं रह सके हैं।

विगत दिनों ये दोनों ही स्टार्स पुलिस के एक कार्यक्रम की प्रेक्टिस के दौरान मिले। इसके बाद अमिताभ ने रणवीर से मुलाकात कर ट्वीट करते हुए उन्हें नया नाम दे दिया है।

अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पुलिस के लिए आयोजित एक खास फंक्शन की तैयारी में, जहां मेरी मुलाकात हुई इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक रणवीर सिंह से, अपनी बात की अंत में अमिताभ बच्चन ने दिल और दो मुस्कुराने वाले एमोजी भी बनाए।

रणवीर आमतौर पर अपने चुलबुले अंदाज और गजब की एनर्जी के लिए जानें जाते हैं। वह जहां भी जाते हैं अपनी एनर्जी से माहौल में रंग भर देते हैं। ऐसे में अमिताभ बच्चन द्वारा रणवीर को इलेक्ट्रिक रणवीर सिंह के नाम से सुशोभित करने पर पूरे बॉलीवुड के गलियारों में इसकी चर्चाएं जोरों पर हैं।

बॉलीवुड में अमिताभ की छवि एक महानायक की है। उम्र के इस पड़ाव पर भी वह लगातार फिल्में कर रहे हैं। जहां उनके समय के कई कलाकार फिलहाल सक्रिय रुप से फिल्मों में नहीं दिख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अमिताभ लगातार फिल्में और अन्य गतिविधियों में व्यस्त हैं।

अनुष्का और विराट एक-दूसरे को क्यों करते है पसंद

अगर बात करें अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्मों की तो हाल ही में दिग्गज एक्टर ने अपनी आगामी फिल्म ‘झुंड’ की शूटिंग को नागपुर में खत्म किया है। इस फिल्म का निर्देशन नागार्जुन मंजुले कर रहे हैं।

इस फिल्म के बाद अब अमिताभ बच्चन मुंबई मे अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में लग जाएगें। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक प्रोफेसर की भूमिका में नजर आएंगे।

LIVE TV