
मुंबई.27 नवंबर से ज़ी टीवी पर शुरू हुए सुपरनैचुरल शो ‘मनमोहिनी’ की चर्चा इसकी रिलीज़ से पहले से ही हो रही है. लेकिन अब इस शो की ‘मोहिनी’ रेहाना पंडित का लुक और ख़ुद रेहाना, सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बनी हुई हैं.
कश्मीर की रेहाना का राजस्थान से कोई भी कनेक्शन नहीं है लेकिन फिर भी उन्होंने ये चुनौतीभरा किरदार करने के लिए हामी भर दी.
चुड़ैल के किरदार में नज़र आने वाली रेहाना कश्मीर में पली बढ़ी हैं. एक इंटरव्यू में रेहाना बताती हैं कि जब वो इस किरदार के लिए ऑडिशन देने के लिए आईं तो इस प्रोग्राम का टाइटल चुड़ैल ही था बाद में इसे मनमोहिनी में तब्दील कर दिया गया.
नायरा और कार्तिक रेट्रो लुक में आएं नज़र, सामने आई मस्ती की तस्वीरें और वीडियो
रेहाना ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की. इंटरव्यू में रेहाना बताती हैं कि उन्हें शुरू से ही एक्टिंग की दुनिया में आना था और आखिरकार इस शो के जरिए उनका ये सपना पूरा हुआ. उन्होंने बताया कि शुरुआत में उनकी भी फैमली ने तकरीबन हर फैमली की तरह कोई ख़ास सपोर्ट नहीं किया लेकिन बाद में सब मान भी गए. रेहाना ने बताया कि उनके पिता RBI में कार्यरत हैं.
टेलीविजन की इस नई नवेली चुड़ैल की हॉट तस्वीरों के तो फैन्स न जाने कब से दीवाने हैं अब इस शो के जरिए उनकी एक्टिंग भी देखने को मिल रही है. हालांकि ‘मनमोहिनी’ के प्रोमो वीडियो को ही दर्शकों को इतना प्यार मिला जिसके बाद निर्माताओं ने ये मान लिया कि ये मनमोहिनी तो हिट है.