नायरा और कार्तिक रेट्रो लुक में आएं नज़र, सामने आई मस्ती की तस्वीरें और वीडियो

मुंबई. टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा और कार्तिक बीते दिनों कई मुश्किलों से गुजरे है। दोनों ने मिलकर अपने परिवार को ना सिर्फ समर्थ की बुरी नजर से बचाया बल्कि समर्थ को सही राह दिखाते हुए उसे भी एक अच्छा इंसान बना दिया है।

अब नायरा और कार्तिक अपने पूरे परिवार के साथ रिश्तों का उत्सव मना रहे है और आने वाले दिनों में गोयनका और सिंघानिया परिवार एक साथ कई पार्टियां करता हुआ नजर आने वाला है।

 

हमारे हाथ नायरा और कार्तिक की ऐसी तस्वीरें और वीडियो लगी है, जिसमें दोनों रेट्रो लुक में नजर आ रहे है। इन तस्वीरों और वीडियो से साफ है कि जल्द ही इस सीरियल में रेट्रो थीम वाली पार्टी होने वाली है।

https://www.instagram.com/p/BquXHVVhDFT/?utm_source=ig_embed

बात की जाए नायरा यानि की शिवांगी जोशी की तो वह पोल्का डॉट्स वाली शर्ट और लाल रंग की बेलवॉटम पैंट में दिख रही है तो वहीं कार्तिक भी पोल्का डॉट्स शर्ट और नीरे रंग की पैंट में नजर आ रहे है।

https://www.instagram.com/p/BquPD_1gDKE/?utm_source=ig_embed

हम आपको कई दिनों से बताते आ रहे है कि शो के निर्माता गायु के किरदार को दोबारा वापिस ला रहे है और आज की रात गायु की एंट्री इस सीरियल में होने वाली है। गायु के रोल को पहले कांची सिंह अदा करती थी, लेकिन अब इस किरदार को देबलीना चटर्जी निभाएंगी। बता दें कि गायु सालों बाद आकर नायरा और कार्तिक के रिश्ते को तोड़ने की पूरी कोशिश करेगी।

शाहरुख की तस्वीर पर गौरी ने कहा ‘Sweetest Couple’, जानें कौन है वो !

ऐसे में देखना होगा कि गायु के आगे नायरा और कार्तिक हार मान जाएंगे या फिर एक बार फिर से इनका प्यार जीत जाएगा? इन सवालों को जवाब तो हमें आने वाले दिनों में पता चल जाएगा। फिलहाल के लिए हमें कमेंटबॉक्स में बताए कि आप ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नए एपिसोड को देखने के लिए कितने उत्सुक है?

LIVE TV