लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा यूपी पुलिस प्रशासन में फेरबदल करते हुए मंगलवार को देर शाम प्रान्तीय सिविल सेवा (पीसीएस) के 50 पीसीएस अफसरों और 28 एसडीएम के तबादले कर दिए है। ये सभी तबादले प्रशासन को एक्शन में लाने के लिए किए गए है।
यह भी पढ़े:-इलाहाबाद : गुस्से में आगबबूला दरोगा ने पैंट खोलकर लहराई पिस्तौल
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य पोषण मिशन के निदेशक अमिताभ प्रकाश को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है जबकि बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय के अपर निदेशक राम नारायण सिंह यादव को नियोजन विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार निदेशालय की संयुक्त निदेशक ममता यादव को कानपुर मण्डल का अपर आयुक्त बनाया गया है जबकि उत्तर प्रदेश एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी में अपर परियोजना निदेशक राकेश कुमार मिश्रा की तैनाती नोएडा में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के तौर पर की गई है।