इलाहाबाद : गुस्से में आगबबूला दरोगा ने पैंट खोलकर लहराई पिस्तौल

गुस्से में आगबबूला दरोगाइलाहाबाद। संगम नगरी के सुलेमसराय इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप पर सोमवार रात ट्रांसपोर्ट नगर के चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने खूब बवाल किया. गुस्से में आगबबूला दरोगा जी ने एक ट्रक चालक पर पिस्टल तानी और गोली मरने की धमकी देते रहे। देखते ही देखते तमाशबीनों की भारी भीड़ लग गई.

लोग पूरे तमाशे का विडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल रहे थे और दरोगा जी वर्दी और हनक के साथ शराब नशे में चूर हो कर गालियां बक रहे थे.

गुस्से में आगबबूला दरोगा का हंगामा

सूचना पा कर धूमनगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दरोगा को समझाया जाने लगा. लेकिन दरोगा जी कुछ भी सुनने को तैयार ही नहीं थे. आखिरकार सूचना एसएसपी को दी गई और एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से उन्हें सस्पेंड कर दिया।

दरअसल पूरा मामला पेट्रोल भरवाने को लेकर हुई बहस का था. रात लगभग 10 बजे ट्रांसपोर्ट नगर के चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह अपनी सरकारी बाइक से पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने पहुंचे थे. उस वक्त मशीन के सामने एक ट्रक खड़ा हुआ था. दरोगा जी ने ट्रक चालक को ट्रक पीछे करने को कहा जिस पर ट्रक ड्राइवर ने कहा कि बस पैसे देने हैं, एक मिनट रुकिए हटा रहा हूं.

बस इतनी सी बात थी. लेकिन दरोगा जी पर तो वर्दी की हनक और ‘शाम की दवाई’ का असर छाया हुआ था. वो ट्रक चालाक पर बरस पड़े. तुरंत गाडी हटाने की धमकी दी. और अपनी पिस्तौल निकालकर हवा में लहराने लगे. ये देख ड्राइवर भाग खड़ा हुआ लेकिन दरोगा जी का हंगामा शुरू हो गया.

लोगों की मानें तो नशे के चलते दरोगा जी चल भी नहीं पा रहे थे. हद तो तब हो गयी जब लोगों को वीडियो बनाता देख दरोगा जी अपनी पैंट खोलकर खड़े हो गए. बाद में किसी तरह किसी तरह थाणे आए पुलिसकर्मियों ने उन्हें काबू में किया और धूमनगंज थाने ले गए.

LIVE TV