
रिपोर्ट- मुजम्मिल दानिश
संभल।यूपी के संभल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक की लाठी डंडो से पीट पीट कर हत्या कर दी गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया वहीं इस घटना में नामजद चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कारवाई में लगी है।
दरअसल संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके में ग्राम समाज की भूमि पर घूर हटाकर बिटौरा रखने को लेकर चली आ रही रंजिश में दबंगों ने ग्रामीण को घर से खींचकर लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी। ग्रामीण की हत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मृतक के पिता ने चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सभी हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाक्षेत्र के गांव बरौरा निवासी हरि सिंह (24 वर्ष) पुत्र रामकुंवर का ग्राम समाज की भूमि पर घूर पड़ा था। गांव के ही अतर सिंह उर्फ आफत ने घूर को हटाकर अपना बिटौरा रख दिया था। इसी को लेकर दोनों में रंजिश चली आ रही थी।
नगर पालिका की नई पहल, इस तरह लोगों को नहीं होगी किसी भी तरह की कोई परेशानी
हत्या का यह मामला यूपी के संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के बरोरा गांव का है गांव निवासी हरिसिंह नाम के युवक को कुछ लोग घर से उठाकर ले गए आरोप है कि घर से बाहर ले गए चार आरोपियों ने युवक को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा जिससे उसकी हालत बिगड़ गई मरा जानकर आरोपी युवक को छोड़कर फरार हो गए ।
सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन भी पहुंच गए आनन फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई बताया जा रहा है मृतक का आरोपियों से घूर को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था जिसके बाद रंजिशन युवक को मौत के घाट बता दिया गया वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे ने बताया कि शराब पीने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपियों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी फिलहाल इस मामले में नामजद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की।
बाहुबली के बाद आ रही हैं साउथ के सुपरस्टार ममूटी की अगली फिल्म, अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है
शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने चार आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि गांव बरौरा निवासी अतर सिंह उर्फ आफत, मोमराज सिंह, भूरे पुत्रगण कल्यान सिंह व ध्यान सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी किसौली थाना बहजोई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।