बाहुबली के बाद आ रही हैं साउथ के सुपरस्टार ममूटी की अगली फिल्म, अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है

 

बाहुबली सीरीज की दोनों सुपरहिट फिल्मों ने अखिल भारतीय सिनेमा का जो ट्रेंड शुरू किया है, उसकी नई कड़ी में जुड़ी है मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी की नई फिल्म, ‘मामगम’. ‘मामगम’ मलयालम सिनेमा की अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म है और इसकी कहानी सन 1695 के आसपास हुई घटनाओं पर आधारित है.

mamuti

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके और 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके ममूटी की यह पहली फिल्म है, जो एक साथ हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगू में बन रही है. 17वीं सदी की कहानी कहती फिल्म ‘मामगम’ में ममूटी एक रहस्मयी किरदार में दिखेंगे और फिल्म में उनके कई रूप दिखाई देंगे.

मुख्यमंत्री रह चुके इस साउथ के एक्टर को मिली थी अपने पिता के बदौलत फिल्में, पत्रकार को दी थी जान से मारने की धमकी

एम पद्मकुमार के निर्देशन में बन रही ‘मामगम’ इस साल दीवाली के करीब रिलीज होने जा रही है. इसके निर्माता वेणु कुनाप्पिली बताते हैं, ‘’मामगम’ केरल में होने वाला कुंभ जैसा एक त्योहार है जो भरतपुजा नदी के किनारे हर 12 साल पर हुआ करता था.’

‘इसे कराने वाले राजा का पूरा कुनबा जब इस्लाम धर्म ग्रहण कर सऊदी अरब चला गया तो इस साम्राज्य पर कब्जा करने वालों के खिलाफ स्थानीय जनता ने 280 साल तक संघर्ष किया।. मामगम इसी संघर्ष के गुमनाम नायकों की कहानी है.’

फिल्म ‘मामगम’ का सबसे बड़ा आकर्षण इसके स्टंट सीन होंगे और ममूटी इसमें दुनिया की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट्स कलारीपयट्टू का चौंका देने वाला प्रदर्शन करते नजर आएंगे. फिल्म के स्टंट दृश्यों का निर्देशन हिंदी सिनेमा के मशहूर स्टंट निर्देशक शाम कौशल कर रहे हैं. फिल्म में ममूटी के अलावा बाल कलाकार अचुतन, सुदे नायर, सिद्दीक आदि नजर आएंगे.

LIVE TV