यह साल मेरे करियर के लिहाज से सबसे बेहतरीन : एरियाना ग्रांडे

लॉस एंजेलिस| गायिका एरियाना ग्रांडे ने कहा कि यह साल उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ साल रहा लेकिन निजी जीवन के लिए यह काफी बुरा रहा। पीपुल डॉट कॉम के अनुसार, ‘नो टियर्स लेफ्ट टू क्राई’ की गायिका (25) को गुरुवार रात बिलबोर्ड वुमेन्स म्यूजिक इवेंट में प्रतिष्ठित वुमेन ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Singer Ariana Grande gave

पुरस्कार ग्रहण करने के बाद अपने भाषण में एरियाना भावुक नजर आईं क्योंकि यह साल उनके निजी जीवन के लिए काफी दुखद था। इस साल एरियाना के पूर्व प्रेमी मैक मिलर का निधन हो गया। इसके साथ ही एरियाना की पीटे डेविडसन के साथ सगाई भी टूट गई थी।

रोहेना की ‘सर’ फ्रांस, जर्मनी में रिलीज होगी

उन्होंने कहा, “मैं कहना चाहती हूं कि यह दिलचस्प है कि यह मेरे करियर के सर्वोत्तम सालों में से एक रहा है लेकिन मेरे जीवन का सबसे खराब साल था। मैं यह लोगों की हमदर्दी के लिए नहीं कह रही हूं। “

LIVE TV