
लखनऊ। उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को यश भारती पुरस्कारों का वितरण किया, उत्तर प्रदेश का यश भारती सम्मान एक ऐसा प्रतिष्ठित सम्मान है जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाली राज्यों की विभूतियों को प्रदान किया जाता है। इस सम्मान को लेने वालो में PAYTM के मालिक विजयशेखर शर्मा भी शामिल थे। आज जब यश भारती पुरस्कार लेने आते समय उन्हें असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनकी गाड़ी जाम में फंस गयी। जाम से निकलने का जब उन्हें कोई रास्ता न सूझा तो उन्होने तुरंत गाड़ी से उतरकर रिक्शा पकड़ा और यशभारती पुरस्कार लेने पहुंच गये। इस बात की जानकारी खुद सीएम अखिलेश ने ट्विटर के जरीए लोागों को दी।
सबसे कम उम्र में दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज से यूजी की डिग्री पाने वाले विजयशेखर शर्मा ने कभी परिवार की मर्जी के खिलाफ नौकरी छोड़कर कंपनी शुरू की थी। आज उसकी मार्केट वैल्यू करोड़ों रुपए में है। विजयशेखर के अनुसार उतनी शिक्षा ही जरूरी है कि हम अपनी रोजमर्रा की समस्याओं का हल खोज सकें। बताते चलें कि पांच साल में 1.5 बिलियन डॉलर (95,16,36,75,000 रुपए) मार्केट वैल्यू का मोबाइल मार्केट प्लेस मोबाइल वॉलेट कंपनी PAYTM बनाने वाले विजयशेखर अलीगढ़ में पले बढ़े।
नौकरी छोड़ बनाई इंटरनेट कंपनी
अमेरिका में नौकरी करते हुए विजयशेखर इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि इनोवेटिव आइडियाज को ‘किल’ करना हो तो नौकरी करो और उनसे रुपया कमाना हो तो एंटरप्रेन्योर (उद्यमी) बनो। 1998-99 में ग्लोबल कॉरपोरेट वर्ल्ड की शानदार नौकरी छोड़कर वे भारत लौट आए।
यहां उन्होंने इंटरनेट कंपनी स्थापित की तो परिवार ने खूब समझाया पर उनकी जिद के आगे उन्हें समझौता करना पड़ा। विजयशेखर की पहली कंपनी थी वेब सॉल्यूशंस एक्सएस कॉरपोरेशन, जिसे एक साल बाद उन्होंने यूएसए की कंपनी को बेच दिया।