‘गोल्ड’ के बाद मौनी को मिली दूसरी बड़ी फिल्म

मौनी रॉयमुंबई: मौनी राय की किस्मत का सितारा बुलंदियों पर है. मौनी छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर कदम रखने वालीं हैं. वह एक के बाद एक फिल्में साइन करती जा रही हैं. पहले मौनी रॉय के हाथ अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गोल्ड’ लगी और अब मौनी को ‘रात बाकी’ के लिए अप्रोच किया गया है. सलमान, आयुष शर्मा को इस फिल्म से लॉन्च करने वाले हैं. इस फिल्म के लिए ही मौनी का नाम भी सामने आया है.

यह भी पढ़ें : मोदी को इजराइल में छू भी नहीं सकती मौत, ऐसा है कुछ बंदोबस्त

छोटे पर्दे के ‘नागिन’ सीरियल से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली मौनी को अब दूसरी फिल्म मिल गई है. ‘नागिन’ के रोल की वजह से ही मौनी की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें : ‘इंटरकोर्स’ का मतलब नहीं जानता सेंसर बोर्ड : शाहरुख खान

कुछ दिनों में वह अक्षय स्टारर फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग में व्यस्त होने वाली हैं. फिल्म में मौनी का अलग ही अवतार सामने आने वाला है. इस फिल्म में वह एक अहम किरदार निभाने वाली हैं. दो दिन पहले ही मौनी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है, जिसमें वह कथक सीखती हुई नजर आ रही हैं. मौनी इस फिल्म की शूटिंग लगभग 20 से 25 दिन करेंगी.

मौनी अपनी आगामी फिल्म के लिए तैयारियों में जुट गई हैं. मौनी के लिए ये बहुत खुशी का मौका है. अभी एक फिल्म कि शूटिंग शुरू भी नहीं की और दूसरी फिल्म उनकी झोली में आ गिरी.

सलमान खान, मौनी को अपनी किसी फिल्म में लॉन्च करने वाले थे. सलमान से यह बाज़ी अक्षय ने मार ली है, और मौनी को अपनी फिल्म गोल्ड में कास्ट कर लिया है. अब सलमान किस फिल्म में मौनी को लॉन्च करेंगे ये तो वक़्त ही बताएगा.

https://www.youtube.com/watch?v=uC36PcTYVFI

LIVE TV