‘द कपिल शर्मा शो’ में ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक का मूड ठीक करने के लिए सत्यव्रत ने गया 30 मिनट तक गाना

टीवी के मोस्ट पॉपुलर द कपिल शर्मा शो में ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक, योगेश्वर दत्त और टेवल टेनिस चैंपियन मनिका बत्रा मेहमान बनकर पहुंचे. इस दौरान सभी ने मिलकर जमकर मस्ती की. खेल जगत के सभी सितारों ने अपने संघर्ष और निजी जीवन से जुड़े कई दिलचस्प बातें बताईं.

'द कपिल शर्मा शो' में ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक का मूड ठीक करने के लिए सत्यव्रत ने गया 30 मिनट तक गाना

शो में साक्षी ने पति सत्यव्रत कादियान के साथ अपनी ट्यूनिंग के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ”हाल ही में एक मैच में मैं अच्छा परफॉर्म नहीं कर सकी. इस वजह से मेरा मूड खराब था. जब हम वापस लौट रहे थे तो ट्रैवलिंग के दौरान सत्यव्रत ने 30 मिनट तक गाना गाया ताकि मेरा मूड ठीक हो जाए. वे हमेशा मुझे हमेशा प्रेरित करते हैं.”

Samsung Galaxy S10+ का ओलंपिक गेम्स एडिशन लांच, ये होगी खासियत

साक्षी मलिक ने बताया कि जब उन्होंने इस फील्ड में करियर बनाने का फैसला लिया तो लड़किया उन्हें प्रोत्साहित नहीं करती थी. कपिल ने कहा कि साक्षी जब से ट्रेनिंग ले रही हैं तब से किसी में इतनी हिम्मत नहीं हुई कि कोई उन्हें छेड़ दे. कपिल के इस बात पर साक्षी ने हामी भरी. साक्षी ने बताया, ”पहले लोग रेसलिंग को लड़कियों के लिए सही नहीं समझते थे लेकिन मेरे पैरेंट्स ने इस चीज के लिए काफी सपोर्ट किया.”

चिरौंजी है दमकती त्वचा का राज, बस ऐसे करें प्रयोग

साक्षी ने बताया, खुद को ताकतवर और ट्रेन करने के लिए वास्तव मैने वास्तव में लड़कों के साथ दंगल लड़ा है. इस दौरान साक्षी उन पैरेंट्स की प्रशंसा की जो हरियाणा से हैं और अपनी बेटिंयो का समर्थन और सपोर्ट करते हैं.

LIVE TV