Samsung Galaxy S10+ का ओलंपिक गेम्स एडिशन लांच, ये होगी खासियत
अपने कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के ओलंपिक एडिशन्स दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने लॉन्च किए थे. अब कंपनी ने अपने Samsung Galaxy S10+ का भी ओलंपिक गेम्स एडिशन पेश कर दिया है.
इसके लिए कंपनी ने टेलिकॉम ऑपरेटर NTT Docomo, के साथ पार्टनरशिप की है. यह फोन प्रीज्म व्हाइट वेरिएंट के साथ आता है. इसे लिमिटेड संख्या में ही Docomo के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा. रिटेल बॉक्स स्पेशल एडिशन गैलेक्सी बड्स के साथ Galaxy S10+ ओलंपिक गेम्स एडिशन का आएगा.
ओलंपिक गेम्स टोक्यो 2020 का लोगो Galaxy S10+ ओलंपिक गेम्स एडिशन मे फोन पर दिया गया है. साथ ही Docomo का लोगो भी दिया गया है. NTT Docomo के प्रोडक्ट पेज के अनुसार, Galaxy S10+ ओलंपिक गेम्स एडिशन के लिए प्री-ऑर्ड्स Docomo की ऑनलाइन शॉप पर शुरू हो गए हैं. Samsung इस फोन की लिमिटेड यूनिट्स ही बनाएगी.
इसकी सेल जुलाई में शुरू की जाएगी. इस फोन को ग्लोबल मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा. इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. यह फोन चार्जिंग केस के साथ आएगा. इस फोन की कीमत 114696 जापानी येन यानी करीब 73,300 रुपये है. इसे 36 महीने की ईएमआई पर भी लिया जा सकता है. इसके लिए जापानी येन यानी करीब 2,000 रुपये हर महीने 3186 देने होंगे.
आपके लिए एक बेहतर विकल्प Samsung Galaxy S10 सीरीज साबित हो सकता है. यह सीरीज यूजर्स को काफी पसंद भी आ रही है. अगर आपके फोन का बजट ज्यादा है, कंपनी ने 6.4 इंच का क्यूएचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर/ एक्सीनोस 9820 प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
बंद होने वाली है Google की ये ख़ास सेवा, डाटा डाउनलोड करने की ये है आखिरी डेट
फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है. कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है. इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है. दूसरा 12 मेगपिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है. इसके अलावा 10 मेगापिक्सल का ऑटो-फोक्स लेंस 8 मेगपिक्सल का RGB फ्रंट डेप्थ सेंसर समेत दिया गया है.