राज्‍यसभा में आज होगी कश्‍मीर पर चर्चा, मोदी सरकार को मिला कांग्रेस का समर्थन

मोदी सरकारनई दिल्ली। जम्‍मू कश्‍मीर के मसले पर आज राज्‍यसभा में चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के समर्थन के बाद मोदी सरकार अब जम्‍मू कश्‍मीर से धारा 370 हटाने पर पूरा फोकस देने वाली है। इसको लेकर मोदी सरकार आज उच्‍च सदन में विपक्ष से समर्थन की अपील भी करेगी।

ये भी पढ़ें- अब शुरू हुए धारा 370 के बुरे दिन, पीएम मोदी के साथ आया विपक्ष

मोदी सरकार का वार

सूत्रों के मुताबिक सदन में आज धारा 370 को हटाने के लिए चर्चा भी की जा सकती है। आपको बता दें कि बीते दिन कांग्रेस ने जम्‍मू कश्‍मीर पर सरकार का पूरा समर्थन करने की बात कही थी। वहीं दूसरी तरफ करीब महीने भर से ज्‍यादा समय से जल रहे कश्‍मीर पर मंगलवार को पीएम मोदी का भी बयान आया था। विपक्ष पहले भी पीएम से सदन में इस मुद्दे पर बयान देने की मांग करता आया है।

ये भी पढ़ें- कश्‍मीर में सेना ने उठाया बड़ा कदम, अब नहीं कर पाएंगे प्रदर्शन

पीएम मोदी ने कल मध्‍य प्रदेश दौरा पर कश्‍मीर को लेकर कश्मीरियत, जम्हूरियत और इंसानियत की बात की। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्‍तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। कल नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र को चिट्ठी लिखी और कश्मीर में भारत की भूमिका पर सवाल उठाये।

ये भी पढ़ें- अरब की सबसे पुरानी मस्जिद पर शिवलिंग और नंदी, देखकर आप भी चौंक जाएंगे

इस सबके बाद से ही मोदी सरकार जम्‍मू कश्‍मीर पर धारा 370 को हटाने को लेकर प्रयासरत हो गई है। खबर है कि धारा 370 पर अगले दो दिनों में अध्‍यादेश लाने की भी तैयारी है।

LIVE TV