अब शुरू हुए धारा 370 के बुरे दिन, पीएम मोदी के साथ आया विपक्ष

धारा 370नई दिल्‍ली। जम्‍मू कश्‍मीर पर मोदी सरकार को विपक्ष का साथ मिलना शुरू हो गया है। माना ये जा रहा है कि अब मोदी सरकार को जम्मू कश्‍मीर से धारा 370 हटाने में ज्‍यादा परेशानी नहीं होगी। इसको लेकर आज संसद में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर मामले में उनकी पार्टी केंद्र सरकार के साथ है।

ये भी पढ़ें- दो दिन में आ सकता है बड़ा फैसला, धारा 370 खत्‍म करने की कवायद शुरू

धारा 370 होगी खत्‍म

बीते दिनों खबरें थीं कि मोदी सरकार विपक्ष के साथ मिलकर धारा 370 खत्‍म करने को लेकर एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक करने वाली है। वहीं अब बताया ये जा रहा है कि कांग्रेस के समर्थन से अब मोदी सरकार को जम्‍मू कश्‍मीर से इस धारा खत्‍म करने में ज्‍यादा परेशानी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- कश्‍मीर में सेना ने उठाया बड़ा कदम, अब नहीं कर पाएंगे प्रदर्शन

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को संसद में कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर की स्थिति को लेकर उनकी पार्टी सरकार के साथ है। सरकार यहां के लिए जो भी फैसले लेगी वह उसका विरोध नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें- अरब की सबसे पुरानी मस्जिद पर शिवलिंग और नंदी, देखकर आप भी चौंक जाएंगे

LIVE TV