मोदी छाए शादी कार्ड पर! व्यक्ति ने कार्ड पर मोदी की फोटो लगा की वोट अपील

रिपोर्ट – सत्यप्रकाश तिवारी

देवरिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से एक व्यक्ति इतना प्रभावित हुआ कि अपने यहाँ शादी के निमंत्रण कार्ड में मोदी को वोट देकर दुबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील की ।

 

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद का भटनी थाने का चांदपार गाँव जहाँ के रहने वाले श्रीकृष्ण पटेल पेशे से किसान हैं और उनके लड़के की शादी 6 मई को होनी है ।

उन्होंने मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर अपने लड़के के शादी के कार्ड में ऊपर मोदी का फोटो बनवा कर लिखवा दिया कि विनम्र निवेदन 2019 के लोकसभा चुनाव में सम्मानीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को वोट देकर उनके विजय रथ को आगे बढाएं ।

मेहमानों को बनाकर खिलाएं मलाई पेपर मसाला, जानें रेसिपी

यही आपका बहुमूल्य उपहार व आशीर्वाद होगा । आपको बता दें, कि यह कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं है केवल मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर लोगों से अपील की है ।

इस बावत रामकृष्ण पटेल का कहना था कि हमारे मन मे विचार आया कि देश के लिए मोदी जी ने अच्छा काम किया है फिर से उनको प्रधानमंत्री पद के लिए वोट दिया जाना चाहिए । जहाँ-जहाँ हमारा कार्ड जाएगा वहां सगे-सम्बन्धियों और रिश्तेदारों को भी यह संदेश जाएगा कि मोदी जी को वोट दीजिए ये अच्छे हैं ।

LIVE TV