मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के खिलाफ पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा…
उत्तर प्रदेश पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल होते ही हजरतगंज थाने की पुलिस हरकत में आ गई.
थाने में तैनात उपनिरीक्षक की तहरीर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शिकायत के मुताबिक प्रशांत कन्नौजिया नाम के युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया गया.
पुलिस प्रशांत कन्नौजिया के बारे में पता लगा रही है, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में प्रशांत को उनके प्लैट से गिरफ्तार किया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रशांत ने मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बातचीत करती हुई एक महिला का वीडियो साझा की थी. महिला बार बार कह रही है कि वह मुख्यमंत्री से शादी करना चाहती है.
न्यूज़ चैनल के हेड और संपादक गिरफ्तार
वहीं नोएडा में नेशन लाइव न्यूज चैनल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के खिलाफ एक विषय पर चर्चा की जा रही थी. बताया जा रहा है कि चर्चा में बिना तथ्यों के बातचीत की जा रही थी. इस चर्चा पर नाराजगी को देखते हुए फेस 3 नोएडा में स्थिति थाना में उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा केस दर्ज कराया.
हरदोई में कथित प्रेमिका के घर से युवक का अधजला शव बरामद होने से फैली सनसनी !
इसके बाद जांच में यह भी पाया गया है कि उक्त चैनल के पास संचालन के सम्बन्ध में कोई लाइसेंस नहीं है. यह चैनल बिना अनुमति के संचालित किया जा रहा था. बाद में पुलिस ने चैनल हेड इशिका सिंह और संपादक अनुज शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया.