नई दिल्ली। जहां देश के बहुत सारे इलाकों में बहुत ज्यादा ही गर्मी पड़ रही है, तो वहीं मायानगरी मुंबई में बारिश की वजह से जन-जीवन प्रभावित हो गया है। हर तरफ बारिश की वजह से जलजमाव होने की वजह से जिंदगी की रफ्तार धीमी पड़ गई है और इससे लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है।
मुंबई की परेशानी अभी 24 घंटे तक खत्म नहीं होने वाली है और ज्यादा बारिश होने की संभावना अभी भी जारी है।
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे तक शहर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। घाटकोपर में शनिवार को दीवार गिरने से ट्रैफिक प्रभावित हुआ। खैरानी में कुछ गाड़ियों पर एक पेड़ गिर गया, जिससे यातायात पर असर हुआ।
वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर ट्रैफिक मंद गति से बढ़ रहा है। उधर, भारी बारिश से पुणे और मुंबई में हुई अलग-अलग घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो गई।
जबरन दुबई के डांस बार में काम कर रहीं भारतीय महिलाओं को बचाया गया
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक रविवार को हल्की बारिश और उसके अगले 3 दिन तक बारिश न होने की संभावना है। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक मुंबई शहर (कोलाबा) में 26.1, जबकि उपनगर (सांताक्रूज) में 140.4 एमएम बारिश हुई।