मिथुन चक्रवर्ती अमरीका के अस्पताल में करा रहे हैं अपना इलाज, सामने आई बड़ी जानकारी
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) इन दिनों लॉस एंजेलिस (Los Angeles) के एक अस्पताल में अपना उपचार करा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मिथुन अपनी पीठ दर्द (chronic backache) की पुरानी तकलीफ से परेशान थे जिसके चलते अब उन्होंने इसका ट्रीटमेंट कराना शुरू कर दिया है.
कुछ ही दिनों पहले उनके पीठ का दर्द बढ़ गया और इस कारण वो बेहद परेशान भी थे.
इसके बाद उन्होंने लॉस एंजेलिस जाकर इलाज करवाने का फैसला किया.
मिथुन को वहां अस्पताल (hospitalized) में भर्ती कराया गया और उस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ था.
रिपोर्ट में बताया गया कि 2009 में फिल्म ‘लकी’ (Lucky) की शूटिंग के दौरान मिथुन एक स्टंट परफॉर्म कर रहे थे जब उन्हें ये तकलीफ हुई.
इसके लिए उन्होंने 2016 में अपना इलाज भी करवाया था. बताया जा रहा है कि मिथुन की सेहत अब ठीक है.
इस फिल्म के सीक्वल में साथ नजर आएंगे रणवीर और रणबीर कपूर!
बात करें फिल्मों की तो वो मिथुन इस साल अनिल शर्मा की फिल्म ‘जीनियस’ में नजर आए थे.
इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में थे तो वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यहां नेगेटिव रोल निभाया.
अब मिथुन जल्द ही राम गोपाल वर्मा की आनेवाली हॉरर फिल्म ‘ताशकेंट फाइल्स’ (Tashkent Files) में नजर आएंगे.