
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह कि फिल्म सिम्बा 28 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। बीते दिनों रणवीर ने 90 के दशक की हिट कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना के रीमेक में काम करने की इच्छा जताई थी। अब इस फिल्म से जुड़ी एक और धमाकेदार खबर सामने आई है।
रोहित शेट्टी ने इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का सीक्वल बनाने की प्लानिंग शुरू कर दी है। रोहित शेट्टी ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि ये एक कल्ट फिल्म है और इसे करना मुश्किल भरा रहेगा। अगर आप अंदाज अपना अपना का सीक्वल बनाने की सोचते हैं तो आपको एक बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी क्योंकि ये एक टाइमलेस फिल्म है।
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के विरोध पर राठौर ने कांग्रेस से पूछा सवाल
उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं रणबीर कपूर के साथ हाथ मिलाना चाहूंगा क्योंकि वो मेरे एक फेवरेट एक्टर है।
कुछ मौके आए भी हैं और मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में कुछ और चीजें तय की जा सकती है।
रणबीर कपूर के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव रहेगा।
अगर रणबीर कपूर भी अब इस प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला लेते हैं तो ये फैंस के लिए सोने पर सुहागा वाली बात हो जाएगी।
रोहित के इस बयान के बाद फैंस रणवीर और रणबीर को पर्दे पर साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।