
मुम्बई: हर साल भारत में ही नही देशविदेश में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। तो ऐसे खास मौके पर टीवी दुनिया के जानेमाने कलाकार जितेन लालवानी, आसिफ शेख औऱ रोहिताश्व गौड़ ने महिलाओं के महत्व के बारे में बताया। जितेन का कहना है कि ‘’मैं उस विचार का पालन करता हूं जो उनके महत्व औऱ मूल्यों को महत्व देता है। महिलाऔं को किसी भी सीमा के दायरें में नहीं रखना चाहिए। वही कहा जाता है कि दुनिया आदमियों की है तो मेरा मानना है कि दुनिया औरतों की भी है, क्योंकि दोनों एक दूसरे के पूरक हैं एक दूसरे के बिना हम अधूरें हैं।
अपने टीवी पर देखा होगा धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर है’ में विभूती नारायण मिश्रा के रुप में मशहूर आसिफ शेख का कहना है कि ‘’क्या हम अभी तक महिलाओ को उनका न्याय दिला पाए। है जिस न्याय की वह हकदार होती है। अक्सर हम महिलाऔ को किसी भी प्रकार की बाधा में लड़ने व कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करने की शिक्षा देते हैं। पर हम ही है जो उनके लिए समस्या खड़ी करने को तैयार रहते है।
देश में कोरोना वायरस के 3 नए मामले, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 34
महिलाएं अकेली नहीं‘
महिलाएं कभी अकेली नही हैं- सह-कलाकार रोहिताश्व गौड़ कहते है कि बड़े शहरों में लोग अक्सर महिलाओं की समस्यओं की बात करते है तो छोटे शहर व इलाके में इनकी समस्यओं के बारे में बात ही नही करते हैं। महिला दिवस पर मैं हर उस महिला के समर्थन में रहता हुं औऱ अग्रह करता हुं कि वे अकेली नही हैं।