देश में कोरोना वायरस के 3 नए मामले, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 34

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 34 हो गई है…शनिवार को दो लद्दाख और एक तमिलनाडु में कोरोना वायरस के पॉजीटिव मामले सामने आए….

कोरोना वायरस

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने के लिए देश की पूरी मशीनरी को तैयार रहने को कहा है….साथ ही खतरे से निपटने के लिए सभी संबंधित विभागों को और बेहतर तालमेल बनाकर हालात को काबू में रखने की हिदायत दी….

शनिवार को पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा उठाए गए….कदमों की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए….मोदी ने अधिकारियों से कहा कि दुनिया भर के और देशों के भीतर से कोरोना वायरस के बचाव के लिए जो भी उपाए किए जा रहे हैं….उसी तरह के उपाए भारत में भी उपलब्ध कराएं जाएं….

महिलाओं के बढ़ते कदम, सविता ने पेश की मिसाल, मशरूम उत्पादन में जमाई धाक

लोगों को सलाह दी जानी चाहिए कि वे जहां तक ​​संभव हो सामूहिक समारोहों में जानें से बचें….साथ ही क्या करें और क्या न करें इस बारे में जागरूक किया जाए….पीएम मोदी ने अधिकारियों को ईरान से कोरोना से संक्रमित भारतीयों के जल्द से जल्द भारत लाने की योजना बनाने का भी निर्देश दिया है….

LIVE TV